Written by 9:10 am Commodities Views: 28

गोल्ड को मिल रहा सपोर्ट, दिख रहा मजबूती का रुख, चांदी में भी तेजी

सोने में मजबूती का रुख देखने को मिला है. आखिरी कारोबारी सत्र में वैश्विक बाजारों में सोना चढ़ा था, जिसके बाद स्थानीय बाजार में सोना चढ़ा. चांदी में भी अच्छी तेजी दिखी. आखिरी सत्र में दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 69 रुपये बढ़कर 46,408 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,339 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी भी 251 रुपये की तेजी के साथ 69,035 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले कारोबारी सत्र में इसका बंद भाव 68,784 रुपये था.

GoldPrice.org के मुताबिक, आज भारतीय समयानुसार सुबह 8.19 पर MCX पर गोल्ड में 0.60 फीसदी की तेजी आई है और धातु 1,797.34 के स्तर पर है. वहीं, चांदी में 0.48 फीसदी  की गिरावट आई है और सिल्वर 26.57 के स्तर पर है.

अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 46,500 और 24 कैरेट सोने की कीमत 50,500 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 46,430 और 24 कैरेट सोना 47,430 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 46,920 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 49,620 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 44,730 और 24 कैरेट 48,800 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.

अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 70,400 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 68,800 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 75,000 रुपए प्रति किलो है.

(Visited 28 times, 1 visits today)
Close